सतना। आज हेल्प जीडीओ संस्था के सचिव आकाश गुप्ता नवस्ता के द्वारा इस रक्तदान की मुहिम को बढ़ाते हुए 405वा रक्तदान सुधीर रॉय जी जो सतना बर्ददिह जो ऐ.के.एस विश्वविद्यालय के यमएससी के छात्र हैं इन्होंने अपने जीवन का पहला रक्तदान ओ पॉजिटिव ऐसी आपात परिस्थिति में सतना जिला अस्पताल में जाकर उमेश सोनी जी को अपना रक्तदान देकर नया जीवन दिया और सुधीर भाई का कहना है। रक्त वीरों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि जिंदगी बचाने की जिद है। और मरीज से मिलकर उन्हें जल्द ही स्वस्थ ठीक हो जाने की शुभकामनाएं दी और बताया कोरोना वायरस कोविड-19 के दौरान भारत में पूर्ण लॉक डाउन है किसी आपातकाल में यदि खून की आवश्यकता पड़े या शैक्षिक रक्तदान करना चाहे तो आकाश गुप्ता नावस्ता से संपर्क करें और आकाश गुप्ता ने कहा कि आपने अपनी जिंदगी का रक्तदान किया और रक्तदान करके जरूरतमंद की जिंदगी बचाई मैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं मेरे भाई आप इसी तरह मदद करते रहे भगवान आपको हमेशा स्वस्थ रखेगा दीर्घायु रखेगा आपकी हर मनोकामनाएं आपके कदम चूमेगी मेरे भाईया और आकाश ने इन्होंने फेसबुक के माध्यम से पोस्ट डाली थी और यह ब्लड अर्जेंट था सख्त आवश्यकता थी तो इन्होंने अपने आप चल कर आकाश को कॉल किया और बोले मेरा ओ पॉजिटिव है मैं देने के लिए तैयार हूं और कुछ युवा सामने आने में डरते हैं रक्तदान करने में डरते हैं यह नहीं जानते कि एक डर किसी की जिंदगी को जोखिम में डाल सकता है इसलिए आप सभी रक्तदान करें और जरूरतमंद की जरूरत पूरी करके जान बचाए रक्तदान महादान सबसे बड़ा सर्वश्रेष्ठ कार्य है। रक्तदान करते समय हमारे युवा साथी मुकेश विश्वकर्मा, शिवेंद्र शिब्बू अमरपाटन,प्रहलाद ताम्रकार आदि युवा साथी मौजूद रहे