कामदगिरि प्रमुख द्वार ने मध्यप्रदेश सरकार को 51,000 की दी सहायता राशि

 



सतना। आज कामदगिरि प्रमुख द्वार के अधिकारी मदन गोपाल दास ने इस महामारी के चलते मध्यप्रदेश सरकार को चेक के माध्यम से  मुख्यमंत्री सहायता कोष covid-19 में दिए 51,000 रुपये। महंत मदन गोपाल दास जी ने बताया कि 500 लोगो को रोज सुबह और शाम भोजन की व्यवस्था भी निरंतर चल रही हैं जिसमे रोटी सब्जी , दाल चावल आदि है , धर्म नगरी में कोई भी भूखा न रह पाए इसके लिए भी हर प्रयास किया जा रहा है चाहे पशु हो या मानव ।