लाखों की नकली ब्रिस्टल सिगरेट तस्करी का बड़ा मामला सामने आया


सतना। बहुराष्ट्रीय कंपनी की लाखों रुपए मूल्य की ब्रिस्टल सिगरेट तस्करी किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि लाखों रुपए मूल्य के इतने बड़े स्तर पर बिना बिल के सामग्री के नकली होने की भी बड़ी संभावना है। सतना के डीलर द्वारा इसकी शिकायत पुलिस एवं जीएसटी विभाग से की गई है।


प्रतिदिन उत्तरप्रदेश जा रहा है लाखो का माल


सतना से सटेे उत्तर प्रदेश केे  मानिकपुर, कर्वी,डभौरा,शंकरगढ़ आदि क्षेत्रों  के व्यवसायी और एजेन्ट प्रतिदिन सतना से किराना परचून के अलावा,गुटखा,सिगरेट,तम्बाकू, सुपाड़ी आदि लेकर जाते है जिससे प्रतिदिन जीएसटी और अन्य राजस्व को चूना लग रहा है, ट्रेनो का संचालन बंद होने की वजह से व्यवसायी सतना से चार पहिया मालवाहक तथा ट्रक के जरिये माल ले जाते है