टेस्टिंग लैब में दूसरी बार आई खराबी : सेम्पलों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग, कई संदिग्धों के नमूने भी शामिल

 


सतना । महाराष्ट्र और गुजरात के रास्ते विंध्य के जिलो में कोरोना वायरस covid 19 के संक्रमण की आमद के बाद सतना – रीवा में जांच की रफ्तार एक बार फिर थम गई है । सेम्पलिंग तो चालू है लेकिन उनकी जांच ठप हो गई है। यह संकट एक बार फिर रीवा में बड़े प्रचार प्रसार और श्रेय की खींचतान के बाद खुले टेस्टिंग लैब में दूसरी बार आई खराबी के कारण खड़ा हुआ है। अकेले सतना जिले के 114 सेम्पल पेंडिंग पड़े हैं । इन सेम्पलों मे सूरत से कोरोना बम बन कर आई बस के उन यात्रियों के भी सेम्पल शामिल हैं जिन्हें पॉजिटिव पाए जा चुके लोगों की कांटेक्ट लिस्ट के जरिये तलाशा गया है। जानकारी के अनुसार रीवा मेडिकल में खुले टेस्टिंग लैब की मशीन एक बार फिर खराब हो गई है। मशीन में आई खराबी के कारण सतना जिले में लिए जा रहे कोरोना संदिग्धों के सेम्पलों की जांच का सिलसिला थम गया है। सतना जिले के 114 सेम्पलों की रिपोर्ट 16 मई की तारीख तक पेंडिंग हो गई है। सीएमएचओ सतना डॉ एके अवधिया द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सतना जिले के 449 सेम्पलों में से 335 सेम्पलों की रिपोर्ट तो प्राप्त हो चुकी है लेकिन 114 रिपोर्ट्स अभी अप्राप्त हैं। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी मशीन में तकनीकि खराबी आ जाने के कारण 5 दिनों तक सतना से भेजे गए सेम्पलों की जांच रिपोर्ट नही आ पाई थी। हालांकि तब मीडिया में यह खबर आने के बाद अगली सुबह ही एक साथ 35 नमूनों की रिपोर्ट एक साथ भेज दी गई थी ।सतना के जिन सेम्पलों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग पड़ी हैं उनमें कई संदिग्धों के नमूने भी शामिल हैं। सूत्र बताते हैं कि अमरपाटन और रामनगर क्षेत्र के गांवों में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कांटेक्ट लिस्ट में शामिल कई लोगों को तलाशा गया था और उनके सेम्पल लिए गए थे। इसके अलावा बाहर से आये कई अन्य लोगों के भी नमूने रीवा में पेंडिंग पड़े सेम्पलों में शामिल हैं।प्रशासन को भी उनकी रिपोर्ट के इंतजार है। हालांकि एहतियाती इंतजाम कर रखे गए हैं । उल्लेखनीय है कि सतना जिले में अभी तक 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं जिनमे से एक की मौत भी हो चुकी है।


टीबी मशीन का इंतजार , फिर शुरू हुई चर्चा


सतना को कोरोना जांच के लिए टीबी मशीन का इंतजार अभी भी है। पिछली दफे सतना की जांचें पेंडिंग हो जाने के बाद भी यह उम्मीद जताई गई थी और भरोसा भी दिलाया गया था कि सतना को टीबी जांच की मशीन दिलाई जाएगी ताकि कोरोना सेम्पलों की जांच में देरी न हो। सतना में ही जांच की जा सके। लेकिन तब से अब तक मे भी सतना के हाथ सिर्फ इंतजार ही लगा और पुरानी स्थिति एक बार फिर सामने आ खड़ी हुई । हालांकि अब फिर से टीबी मशीन उपलब्ध कराए जाने की बातें शुरू कर दी गई हैं लेकिन यह तब शुरू किया गया है जब 114 सेम्पल पेंडिंग हो गए हैं। सांसद गणेश सिंह ने बताया है कि सतना में ट्रू नॉट मशीन लगाने के लिए उन्होंने लॉजिस्टिक हेड डॉ निशांत कुमार और राज्य क्षय अधिकारी डॉ वर्षा रॉय से चर्चा की है।