रीवा। थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामनई में NH 30 रोड में दिनांक 15.5.2020 के शाम करीब 16.10 बजे एक एक्टिवा स्कूटी क्रमांक MP17SB6588 के चालक अरूण कुमार त्रिपाठी पिता नरेश त्रिपाठी उम्र 40 वर्ष नि 0 चिरहुला कालोनी थाना बिछिया रीवा जो रीवा तरफ जा रहा थे आरोपी वाहन ट्रक क्रमांक KA05AG5379 के चालक द्वारा तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्कूटी चालक उपरोक्त को ठोकर मार दिया जिससे स्कूटी चालक उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही हेतु शवगृह CHC रायपुर कर्चुलियान में रखवाया गया है तथा आरोपी वाहन ट्रक क्रमांक KA05AG5379 के चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।