गांजे की खेप के साथ शराब॒ कारोबारी भाटिया कंपनी का मैनेजर भी गिरफ्तार

 


भाटिया शराब ग्रुप के पार्टनर एवं मैनेजर अलकेश जयसवाल को भी मौके से पुलिस ने गिरफ्तार



रीवा।  मनगवां पुलिस के द्वारा हाईवे में पकड़े गए ट्रक कंटेनर में लोड गांजे की खेप हरियाणा नंबर ट्रक यूपी की ओर से आ रहा था गांजा कारोबारी चकमा देकर उल्टे साइड से गाड़ी लेकर आ रहे थे बताया जाता है कि इस गांजा कारोबार में रीवा जिले की शराब कारोबारी भाटिया ग्रुप कि संलग्नता पूरी तरह से एक जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि सतना जिले के मैहर एवं अन्य स्थान में पकड़े गए गांजा की खेती कारोबार में भी भाटिया ग्रुप के गैंग शामिल हैं इस गैंग के द्वारा रीवा सतना सहित पूरे संभाग में गांजा कारोबार का जाल फैला रखा गया है और सतना के बाद अब रीवा में भी इनकी गांजा की खेप पकड़ी गई यदि पुलिस इनकी जांच बारीकी से करती है और भी कई चौकाने वाले गांजा संबंधित मामला सामने आएगा भाटिया शराब ग्रुप के पार्टनर एवं मैनेजर अलकेश जयसवाल को भी मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही चालक परिचालक सहित लगभग 4 लोगों को पुलिस के द्वारा मौके से गिरफ्तार किए जाने की खबर है? हालांकि इस कारोबार में बड़ी कड़ी  है जिनमें से अधिकांश जयसवाल परिवार के लोग पकड़े गए गांजा में शामिल है बताया जाता है कि रीवा जिले में जब से भाटिया ग्रुप का शराब कारोबार हाथ में आया है तब से लगातार गांजा कारोबार का व्यापार तेजी से बढ़ा है इस ग्रुप के सदस्यों के द्वारा शराब के साथ साथ गांजा की बिक्री भी की जाती है लॉक डाउन के चलते इन दिनों गांजे की कीमत दोगुने से लेकर 4 गुना तक है जिसका भरपूर लाभ भाटिया ग्रुप कंपनी के द्वारा लिया जा रहा था इसी प्रकार इस शराब कंपनी के द्वारा गांव तक अवैध शराब पहुंचाने का भी काम किए जाने की खबर है जानकारी के अनुसार पकड़े गए ट्रक कंटेनर में कपड़ों के बंडल लोड थे जिनके बीच में गांजा के बंडल भी थे पुलिस ने गाजा उस समय पकड़ा जब नेशनल हाईवे में गाजा उतारे जा रहे थे मौके से पुलिस ने एक जायलो गाड़ी ही पकड़ी है जिसमें गांजा की खेप ट्रांसफर होकर डिस्ट्रीब्यूटर होने जा रही थी पकड़े गए बड़े मात्रा में गाजा के बाद इस कड़ी में शामिल कई लोग अपना नाम निकलवाने के लिए पुलिस के पास चक्कर काट रहे हैं सेटिंग जमाने में लगे हुए हैं अभी बताया जा रहा है कि इस ट्रक में लोड गांजा और भी कई जगह उतारे गए हैं पुलिस के द्वारा तहकीकात की जा रहे हैं