कैंसर पीड़ित युवती ने समाजसेवीयो के साथ मिल कर मनाया थाना प्रभारी का जन्मदिन

 


 


फूलो के साथ किया स्वागत


सतना। अमरपाटन थाना प्रभारी के राजेंद्र मिश्रा जी के जन्मदिन के मौके पर आज रीवा रोड में कैंसर पीड़ित युवती आशा ने अमरपाटन के समाजसेवी जितेश द्विवेदी जीतू , अरशद भाई, मनसुख चौरसिया तथा सुनील चौरसिया के साथ मिल कर थाना प्रभारी को डयूटी के दौरान अचानक से रोक कर सरप्राइज देते हुए उन पर फूलो की वर्षा करते हुए केक कटवा कर उनका जन्मदिन मनाया।
कैंसर पीड़ित ने बताया कि इस संकट की घड़ी में थाना प्रभारी अपने इस खास दिन पे भी हमारी सुरक्षा में लगे हुए है इसलिए हम लोगो ने आज उनका जन्मदिन मनाया।