नवगठित सामाजिक संस्था " संवेदना" की अनूठी पहल

 



 सतना। मैहर शहर के युवा प्रारम्भ से ही जनसेवा कार्यो के लिए जाने जाते है इसी क्रम में नवगठित सामाजिक संस्था " संवेदना"
द्वारा एक अनूठी पहल की गई मैहर बायपास में गुजरने वाले मजदूरों को बिस्कुट पैकेट व छोटे बच्चों को निःशुल्क नए वस्त्र वितरण किया गया। संस्था के अनुसार हज़ारो km की यात्रा कर के आ रहे गरीब मजदूरो में कुछ ऐसे भी है,जो अपने छोटे छोटे बच्चों को ठीक से वस्त्र भी पहना सकने में सछम नही है। अतः संस्था ने निर्धारित कार्यक्रमानुसार 16 मई सांय 6 बजे मैहर बायपास पर छोटे बच्चों हेतु नए वस्त्रों का निःशुल्क स्टाल लगाया जिसका लाभ बड़ी संख्या में गुजरने वाले राहगीर मजदूरों ने प्राप्त किया। साथ ही बिस्किट पैकेट का भी वितरण किया गया । संस्था आगे भी छोटे छोटे जनहितैषी कार्य जारी रखेगी। "संवेदना" की पूरी टीम : विनय शंकर गोयल, आलोक अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल,अखिलेश अग्रवाल"अक्खु", अखिलेश अग्रवाल "चिंटू", मुन्नालाल जी अग्रवाल,शिवम आदि का आभार व्यक्त किया गया ।